लाकडाउन मे भी गरीब जरूरतमंदो के लिए मशीहा से कम नहीं है रामअशीष

लाकडाउन मे भी गरीब बेशहारो के लिए मशीहा है जिलापंचायत सदस्य रामअशीष गुरूभाई

अवनीश कुमार/श्रीनिवास तिवारी की रिपोर्ट–

जिलाकुशीनगर के बिकाश खंड मोतीचक के जरूरतमंद गरीब जनता के खाने पीने हेतु जिलापंचायत सदस्य रामअशीष उर्फ अखिलेश दास गुप्ता गुरूभाई ने जनता के बीच पहुंच कर उनके खाने  पीने की समाग्री,के साथ ही मास्क हैंडवॉश, सेन्टराईजर,आदि समाग्री का वितरण किया ।आज विधानसभा हाटा के ब्लॉक मोतीचक में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते PM ने पूरे प्रदेश में 21 दिनों के लिए लाकडाउन किया है ऐसे मे रोजमर्रा वाले मजदूरों का हुआ है बुरा हाल अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीबों का जनता कर्फ्यू मे गरीब भूखे मत सोये इसको देखते हुए जिलापंचायत सदस्य समाजसेेेवी रामअशीष गुप्ता गुरूभाई ने एक नई पहल की तथा सभी के घर घर जाकर उनके जाने हाल।

क्या कहते है जिलापंचायत सदस्य अखिलेश दास गुप्ता गुरुभाई–

अखिलेश दास गुप्ता गुरूभाई ने बताया कि क्षेत्र मे भ्रमण कर यह देखा जाता है कि कौन भोजन किया कौन बाकी है सरकार भी अपना काम कर रही है ऐसे में सरकार का साथ देना हर नागरिक का काम है समाजसेवी गण इस कार्य मे बढ़चढक़र योगदान दे रहे है इसी क्रम मे मेरे द्वारा भी जरूरतमंदों को कुछ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जारहा है

इस कोरोना के मद्देनजर भाजपा समाजसेवी रामअशीष उर्फ अखिलेश दास के नेतृत्व में मोतीचक ब्लॉक के विभिन्न गांवों के सेन्टराईजर मास्क आदि सामग्री लोगो मे वितरीत किया गया मौके पर प्रभावती ,शोभा,आशा,रम्भा,बर्फी,बासमती देवी आदि लोगो ने रासन सेन्टराईजर सामग्री पाकर खुशी जताई ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *