पर्यावरण की सुरक्षा बहुत ही है जरूरी उसे बचाने हेतु सभी ग्रामीण ले शपथ

पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामवासी ले संकल्प- न्यायाधीश शिवेन्द्र मिश्र

प्रदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट-

सोमवार को न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने सलेमपुर क्षेत्र के डुमवालिया ग्राम में पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति छोटे-छोटे मामले को गांव में सुलझाने के लिए एवं अपने गांव को आदर्श गांव बनाने हेतु युवाओं का आह्वान किया। ग्राम में राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका संगोष्ठी का आयोजन हुआ, इसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण को बचाने हेतु संकल्पित रहे साथ ही साथ नशा मुक्ति एवं नशा से दूर रखने हेतु सब को जागरूक करें। अपने गांव को आदर्श गांव स्थापित करने हेतु छोटे-छोटे मामले को सुलह समझौते से समाप्त करें ग्राम वासियों को शपथ दिलाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि हम सब मिलकर इस गांव को आदर्श ग्राम बनाने में अपनी भागीदारी देंगे तथा गांव को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा समाजसेवी पवन उपाध्याय ने स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल जज रूपांशु आर्या, मनोज तिवारी, भरत तिवारी, प्रतीक मिश्र, शिव कुमार, संदीप, भास्कर मिश्र, प्रेम प्रकाश, ग्राम प्रधान राजन तिवारी, सलेमपुर कोतवाली उपनिरीक्षक अनिल यादव के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *