शहीद बाबू बंधू सिंह डिग्री कॉलेज परिसर में मनाया गया विन्नू की पांचवीं पुर्ण तिथि किया गया याद अजय

शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज परिसर में मनाया गया विन्नू की पांचवीं पुर्ण तिथि किया गया याद-अजय

आशुतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह के वंशज प्रखर राष्ट्रवादी राजनैतिक कार्यकर्ता तथा हर सुख-दुख मे हमेशा चट्टान की तरह खङा रहने वाले परम श्रद्धेय स्व विनय कुमार सिंह बिन्नू भैया की पांचवी पुण्यतिथि शहीद बंधु सिंह डिग्री कॉलेज कर्महा सरदार नगर में मनाया गया।

इन लोगों ने चढ़ाया था उनके चित्र पर पुष्प

जन जन के लोकप्रिय नेता अजय कुमार सिंह टप्पू भैया तथा युवा नेता प्रशांत सिंह, प्रखर सिंह तथा शिखर सिंह बिन्नू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए तथा श्रद्धांजलि सभा में अजय कुमार सिंह पप्पू भैया जी ने कहा कि बिन्नू भैया का जन्म शहीद बंधू सिंह के इतिहास को जीवित करने के ही लिए रहा ,चाहे आर्य नगर चौराहे पर बंधु सिंह की मूर्ति लगाने की बात हो या बंधु सिंह के बारे में सरकारी पाठ्यक्रम में बंधु सिंह के जीवनी के ऊपर पढ़ाया जाने का कार्य ।

विन्नू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुए यह लोग भावुक

श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि लल्लन द्विवेदी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री प्रदुमन द्विवेदी जी पुष्पांजलि सभा के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन पंडित राजकुमार व्यास के द्वारा किया गया।पुष्पांजलि सभा में राकेश राय, धनंजय सिंह, नरेंद्र ओझा, राधा रमण तिवारी, राम सिंहासन शुक्ला, चंद्रभान गिरी, राम अवध निषाद, सुभाष पासवान आदि लोगों ने स्वर्गीय विनय कुमार सिंह बिन्नू भैया के विचारों के बारे में लोगों को बताया किसी क्रम में अरुण कुमार सिंह जी ने कहा कि बिन्नू भैया हमारे आदर्श थे तथा हम सभी के राजनीतिक गुरु भी थे।

कार्यक्रम में इन लोगों ने किया था सिरकत 

कमलेश दुबे, सर्वजीत सिंह, विजय दुबे, कर्महा प्रधान धीरू सिंह, ओम प्रकाश दुबे, रणविजय सिंह सैंथवार, सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय,संदीप सिंह,सोनू सिंह, भोला पासवान, पवन सिंह, मनोज कुमार मौर्य, पप्पू सिंह, शिवा चंद,नितेश पाण्डेय, अवध किशोर, नीरज पाण्डेय,सुरेंद्र सिंह बड़े बाबू, डॉक्टर जय सिंह, राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह, सुभाष सिंह, पारसमल, राधेश्याम राजभर, चौखट राजभर, धनंजय सिंह कौशिक, प्रकाश चंद्र नन्हे, आनंद मिश्रा, बल्लभ दुबे, शिव हरि सिंह, अनूप सिंह, श्री भागवत निषाद, सुरजीत सिंह, बिनय भारती, प्रदीप पासवान, मकसूदन पासवान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *