समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर यादव ने शुरू किया शहीद स्मारक के समीप अनिश्चितकालीन धरना बोले जबतक नहीं मिलेगा संतोष जनक आश्वासन तबतक चलता रहेगा धरना

समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर यादव ने शुरू किया शहीद स्मारक के समीप अनिश्चितकालीन धरना बोले जबतक संतोष जनक नहीं मिलेगा आश्वासन तबतक जारी रहेगा धरना कालीशंकर

आशुतोष कुमार पाण्डेय /रंजीत जैसवाल की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर के नेतृत्व में चौरी चौरा शहीद स्मारक के सामने चौरी चौरा के चहुंमुखी विकास और यहां के विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए 15 सूत्रीय मांगों को लेकर के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है.।

यह है सपा नेता कालीशंकर की जनहित की प्रमुख माग

1- घटूली घाट के अधूरे पुल, सिंघोड़वा घाट पर पक्का पुल, मटियारा घाट पर पीपा पुल तथा मुंडेरा बाजार 147b रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाए.।

2- सरैया चीनी मिल का अधिग्रहण कर सरकार उसे पुनः चलाएं और मजदूरों व किसानों का बकाया भुगतान किया जाए.

3- गरीब किसानों व मजदूरों का बकाया बिजली बिल और लोन माफ किया जाए.

4- सभी पात्र गरीब लोगों को आवास, गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड, विधवा और वृद्धा पेंशन दिया जाए.

5- चौरी चौरा जन विद्रोह में दलित और पिछड़े वर्ग के शहीदों के नाम के आगे से जो उनकी जाति जानबूझकर हटाया गया है उसे पुनः स्मारक पर लिखा जाए तथा चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीदों के परिवारों को रोजगार और मूलभूत सुविधा दी जाए.

6- चौरी चौरा के नौजवानों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराए जाए तथा उनके शिक्षण प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तर के संस्थानों को खोला जाए.

7- महुआबारी सहित हर गांव में जल जमाव और जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए तथा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए एवं गांव की सड़कों और नालियों को दुरुस्त किया जाए.

8- अभी से चौरी चौरा में स्थित बंधो को मजबूत कर उसका उच्चीकरण, पिच्चीकरण और चौड़ीकरण किया जाए जिससे लोगों को अगले साल बाढ़ की समस्या का सामना न करना पड़े.

9- चौरी चौरा में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहतर की जाए और परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए तथा उच्च स्तर के हॉस्पिटलों का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके.

10- हमारी मांग पर राप्ती गोर्रा नया ब्लॉक बनाने का जो सर्वे कार्य है उसे जल्दी शुरू कर जल्द से जल्द ब्लॉक घोषित किया जाए किया जाए तथा नई बाजार को नगर पंचायत घोषित किया जाए.

11- बंद पड़ी किसान मंडी को चलाया जाए और एक कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाए तथा बाढ़ पीड़ित किसानों का मुआवजा तत्काल दिया जाए.

12- चौरी चौरा को राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र घोषित किया जाए तथा हमारे प्रयासों से मिले 2600 वर्ष पुराने बौद्ध स्तूप को संरक्षित कर इसे बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाए.

13- राजधानी सहित आसपास के गांव का विशेष पुरातत्विक सर्वेक्षण कर प्राप्त हो रहे अति प्राचीन मृदभांड और साक्ष्यों के आधार पर इसे महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जन्मस्थली और राजधानी होने की संभावनाओं को स्पष्ट किया जाए.

14- गांव में जर्जर विद्युत तारों और विद्युत पोलों को बदला जाए तथा राघोपुर सहित कई अन्य स्थानों पर गलत ढंग से रोड के बीच लगे विद्युत पोलों को हटाया जाए.

15- चौरी चौरा रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए वातानुकूलित गेस्ट हाउस बनाया जाए वह प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए.।

धरनारत कालीशंकर यादव ने मिडिया से मुलाकात के दौरान कुछ ऐसे रखी बात

 

यह लोग भी कालीशंकर के साथ धरने में रहे सरीक

कालीशंकर यादव के साथ धरने में प्रमुख रूप से रंजीत बाघे, आकाश यादव, अभिषेक, अनिल, दीपक साहनी, जितेंद्र, शिव कुमार, नकुल, अश्वनी यादव, राजाराम यादव, सौदागर अली, चंदन, अमित, व्यंकटेश निषाद, संगम, अजय, करण सिंह, मोहन, दीपक शर्मा, आकाश पटेल, शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमसागर, शैलेश, नीतीश, बृजेश, जैकी, जेपी यादव, आदित्य, राजू, सूरज चौहान, राहुल भारती, विनोद कुमार, मुकेश निषाद, संजय यादव, राजेंद्र यादव, शिव कुमार, अखिलेश पासवान, रामाशीष, वीरेंद्र, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, घनश्याम भारती आदि उपस्थित रहे.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *