लोगों के डूबे पैसे को दिलाने का दावा कर रहा यह संगठन चला रहा सदस्यता अभियान

लोगो के डूबे पैसे को दिलाने का दावा कर रहा यह संगठन चला रहा सदस्यता अभियान

आशुतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

खबर गोरखपुर से है जहां जनपद के चौरीचौरा शहीद स्मारक परिसर में राइज एंड शाइन सोसाइटी की एक बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंटू साहनी के अध्यक्षता में संम्पन हुआ जहां काफी संख्या में लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण किया आपको बताते चलें कि इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की माने तो उन्होंने बताया कि

 

संगठन का मूल उद्देश सहारा कंपनी पीएसीएल यूनाइटेड रोज वैली जैसे तमाम कंपनियों द्वारा गांव गीराव के जनता के जमाधन जो उपरोक्त कंम्पनियो तथा उनके समकक्ष जैसी कंपनियों में जमा हुआ पर आजतक जैसे तैसे भी जमाधन को निमत समय बीतने के बाद भी अभी तक कंम्पनियो द्वारा जमाकर्ताओं को नहीं मिल सका है आज उन्हीं जमा धन को उन्हें दिलाने के लिए तथा उन कंम्पनियो के अभिकर्ताओं की आवाज बुलंद करने के लिए जिनके आवाज को उन कुछ कंम्पनी के जिम्मेदार कर्मचारियों के आवाज को कुछ सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं वैसे में पिन कोड भुगतान करो मिशन के तहत उपरोक्त कंम्पनियो सहित उस समक्ष कंम्पनियो के तमाम अभिकर्ताओं का इस संगठन में सदस्यता कराया जा रहा है तथा कंम्पनियो से वार्ता कर गरीबों के जमा धन को कंम्पनियो से दिलाने के लिए ही संगठन का गठन हुआ है और यही मूल मूल उद्देश्य भी है जिसके तहत आज इस संगठन मे सदस्यता ग्रहण करने वालों मे सरिता चौरसिया, जूली पटवा, सीताराम, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मनोज, बिनावत, अरुण कुमार, रामदयाल गुप्ता, शबाना खातून, चंद्रशेखर, राम सजन, सुरेश चौधरी, रोशन चंद्रिका, गीता, मंजू सतनाम उमापति गौतम, ओम प्रकाश राम जवाहिर, उमेश रुदल रामकेवल निषाद, रामानंद चौधरी रामकिशोर कमला राजू चौधरी, महेंद्र यादव, रेनू नंदकिशोर यादव, साबरी आलम, अवनीश कुमार आदि ने ली सदस्यता।

सदस्यता अभियान के समय संगठन के यह पदाधिकारी और सदस्य गण रहे मौजूद 

आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंटू साहनी के अलावा प्रदेश प्रभारी मूलचंद चौधरी,गोरखपुर जिलाध्यक्ष स्पर्श श्रीवास्तव एडवोकेट , राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र कुमार साहनी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट राष्ट्रीय संयोजक अशोक सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशांक कुमार जिला मंत्री धर्मेंद्र पटवा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *