विद्यालय में हुआ विद्यार्थी सदनों का गठन दिलाया गया शपथ

विद्यालय में हुआ विद्यार्थी सदनों का गठन , दिलाया गया शपथ 

 आशुतोश कुमार की रिपोर्ट 
खबर जनपद गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र से है जहां पर सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा में विद्यार्थी सदनों का गठन किया गया तथा निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई विद्यालय के विभिन्न सदनों का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी जिनमें आजाद सदन, गांधी सदन, तिलक सदन, विवेकानंद सदन के कप्तान, विद्यालय के कप्तान, खेल कप्तान, स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम प्रभारी शामिल थे, उनको शपथ दिलाई गई कि वे ईमानदारी से काम करेंगे तथा अनुशासन बनाए रखेंगे।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे और प्रसाशिका डॉ. गीता दुबे ने छात्रों को एक अच्छे नेता के गुणों के बारे में बताया, जो रास्ते की सभी बाधाओं को दूर करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि पाण्डेय एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज वर्मा ने बच्चों के भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में नेतृत्व का गुण स्कूल से ही विकसित होता है, इसलिए इसे स्थापित करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम प्रभारी श्री पल्लव चटर्जी ने स्कूल कप्तान, उप-कप्तान, स्वयंसेवक और सभी सदन प्रभारियों के नामों की घोषणा की। सिद्धार्थ पांडे, आरुषि यादव कक्षा 12वी को स्कूल कप्तान और सिद्धार्थ तिवारी, अवंतिका कक्षा 11वी को उप कप्तान चुना गया।
विवेक यादव, यशिका सिंह, दीपू यादव, संजना को खेल कप्तान और उपकप्तान के लिए चयन किया वही निहाल, स्नेहा, आर्यन, साक्षी, प्रियांशु, वैष्णवी, अनुष्का को हाउस कप्तान चुना गया।
स्वयंसेवक के रूप में सुभम, प्रिंस, पलक, ऋषिका, कोकिल, संदीप का चयन किया गया नवनिर्वाचित स्कूल कप्तानों, कार्यक्रम प्रभारी और स्वयंसेवकों को बैज और शैश देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाला।


इस कार्यक्रम में रंजना सचान, मंजू मणि, अप्सरा बिदारी, क्षमा जयसवाल, प्रदीप गुप्ता, शशि भूषण दुबे, मोनिका शर्मा, राजकुमारी सिंह, हिना यास्मीन, मनीष पांडे, संतोष पांडे, सुमित मिश्रा, गुरुमीत कौर, बीर बहादुर यादव, दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, केपी सिंह,राधेश्याम शर्मा,नीरज कुमार, एवं सभी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *