टीबी की जड़ से खातमा के लिए चलाए जा रहे है सरकार के विविध आयाम विपिन

-टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देना पुण्य का कार्य-डॉ विपिन
-जब तक दवा चलेगा तब तक देंगे हर माह पोषण की पोटली-रमेश भारद्वाज
-निक्षय मित्र बन करे टीबी रोगियों की देखभाल-डॉ अमित
-15 टीबी रोगियों को दिया गया पौष्टिक आहार

 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंर्तगत मंगलवार को सीएचसी परिसर के सभागार में टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पाँच नये मरीजों को नगर के होमियोपैथ चिकित्सक डॉ विपिन कुमार सिंह द्वारा पौष्टिक आहार दिया गया तो वही जून माह में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भारद्वाज द्वारा दस मरीज को गोद लिया था उन्हें तीसरे माह का पोषण पोटली दिया गया।
गोद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार ने कहा कि समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियो को टीबी रोगियों गोद लेकर निक्षय मित्र बन उनकी देखभाल करें तथा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में सहयोग करे। कार्यक्रम में बोलते हुये डॉ विपिन सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेना ही पुण्य का कार्य है। हम भाग्यशाली है जो ईश्वर ने हमें यह मौका दिया। रमेश भारद्वाज ने कहा कि मैं जब तक दवा टीबी रोगियों को दवा चलेगा तबतक प्रतिमाह प्रोटीनयुक्त आहार देता रहूँगा। जिसे दवा के साथ लेने से मरीज शीघ्र स्वस्थ हो जाये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष कुमार मिश्र ने किया।
इस दौरान एमोटीसी डॉ अजय सिंह,डॉ एसटीएस राजीव कुमार राय,एल टी राजकुमार सिंह,विश्वामित्र गुप्ता,देवेंद्र प्रताप सिंह,निधि वर्मा,बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,इमरान खान,एआरओ सत्यप्रकाश रावत,अरविंद द्विवेदी,ट्रीटमेंट सपोर्टर गुलाब प्रजापति, मुनीब अमहद,सन्तोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *