कुशीनगर के हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्चुअल के माध्यम से संम्पन हुआ ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास

आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट 

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शनिवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आहूत कि गयी ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया।

वर्चुअल संबोधन के तहत बोले मुख्य चिकित्साधिकारी 

आपको बताते चले कि वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मुख्यचिकित्साधिकारी डॉक्टर  सुरेश पटारिया ने कहा कि इस यूनिट के बन जाने से यहाँ के क्षेत्रीय जनमानस को स्वास्थ्य सम्बंधी अनेकों सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। डॉक्टर  पटारिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये लगातार अनेको योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिये हम कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम के तहत कुछ ऐसे बोले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 

आपको बताते चलें कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर  अमित कुमार ने कहा कि इस यूनिट के शुरू होने से रक्त एवं मूत्र से सम्बंधित सभी जांचे एक छत के नीचे होगी। उन्होंने कहा कि हृदय,किडनी,लिवर,थॉयराइड,गठिया,सुगर के तीन माह का आकलन,टीबी,एचआईबी, आदि रक्त एवं मूत्र सम्बन्धी सभी जाँच अत्याधुनिक मशीनों से की जायेगी जिससे किसी रोगी को जाँच के लिये अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।

इन्होनें किया कार्यक्रम का संचालन तो यह चिकित्सक गण रहे मौजूद 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र द्वारा किया गया वही इस दौरान डॉक्टर  एल बी यादव,डॉक्टर वी प्रसाद,डॉक्टर  विजय प्रकाश यादव,डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डाक्टर  प्रशांत मल्ल,डॉक्टर  निधि उपाध्याय,डॉक्टर  विनीता कुशवाहा,डीपीएम सिद्धनाथ तिवारी,नीलमणि यादव,सत्यप्रकाश रावत,बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,इमरान खान,ब्रजेश उपाध्याय,अरविन्द दुबे,राजेन्द्र सिंह,लालसहब सिंह,राजकुमार चौधरी,विश्वामित्र गुप्ता,धनन्जय सिंह,योगेंद्रमल्ल,मुनीब,सन्तोष,राजनंदिनी,अर्चना,कविता,बबिता गौड़,शीतल आदि उपस्थित रही।

अब यहां  लोगों को मिलसगेगी कुछ खास सुविधा 

आज के बाद अब रविवार को भी लगेगा सीएचसी पर स्वास्थ्यमेला-जिसका जानकारी देते हुये डाक्टर अमित ने बताया कि अब रविवार को भी स्वास्थ मेला यहा लगेगा जिससे जरूरतमंदो को भरपूर लाभ मिलेगा वही अब यह मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार को सीएचसी पर भी स्वास्थ्य मेला लगेगा।उक्त जानकारी देते हुये प्रभरिचिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा रोगियों का उपचार किया जायेगा और यह मेला सुबह 10 बजे से शुरु होकर 4 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *