नहीं रहे लगड़ी के पुर्व प्रधान,सेवानिबृत ब्रांच पोस्टमास्तर मदन राव क्षेत्र मे शोक की लहर

मृतक मदन राव फाइल फोटो

आशुतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

विकास खण्ड मोती चक ग्राम पंचायत लंगडी निवासी एवं लंगड़ी डाकघर के ब्रांच पोस्टमास्टर से सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान मदन राव के निधन होने पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

एक कुशल नेतृत्व कर्ता,तथा व्यवहार कुशल थे मदन

बताया जाता है कि विकास खण्ड मोतीचक के लंगड़ी निवासी मदन राव का कुशल नेतृत्व क्षमता एवं कुशल कार्य शैली के बदौलत उन्होंने ने लंगड़ी के डाकघर के ब्रांच पोस्टमास्टर रहते हुये  निरंतर 20 वर्षों तक ग्राम पंचायत लंगड़ी के प्रधान तथा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड लंगड़ी के अध्यक्ष पद पर भी निरंतर 20 वर्षों तक अध्यक्ष भी रहे। 91वर्षीय मदन राव मंगलवार की सुबह अपने पैतृक गांव लंगड़ी पर ही अंतिम सांस लिए  कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ! उनके ज्येष्ठ पुत्र यशवंत राव उर्फ गुड्डू बाबू पूर्व प्रधान लंगडी नें उन्हे मुखाग्नि दिया !

    इन लोगों ने व्यक्त किया शोक संवेदनाएं 

लंगड़ी निवासी पुर्व प्रधान मदन राव के दो पुत्र है बड़े पुत्र यशवंत  राव तथा छोटे पुत्र शिवाजी सिंह है जिनके सर से आज पिता का छाया उठ गया आज पुर्व प्रधान के निधन पर ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान,कृष्ण प्रताप राव लडडू , उग्रसेन प्रताप राव उर्फ गोपाल बाबू,राजेश राव, मुन्ना बाबू, मझलू बाबा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल गौतम, नन्हे राव, जिला पंचायत सदस्य रामनेति उर्फ छट्ठठू यादव ,डा विनय राव, जयराम सिंह, बेद प्रकाश त्रिपाठी, अजय राव, रणधीर राव, बुल्लू बाबू, कन्हैया राव, सूर्य बंश सिंह पत्रकार लाल साहब राव,बृजभूषण मिश्र उर्फ पप्पू बाबा,पवन केशरवानी, सुबास राव, यंत्री राव,नेबुलाल कुशवाहा,दिनेश तिवारी, उमेश राव, सहित आस पास के सैकड़ों जन प्रतिनिधि एवं लोगों ने गांव पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *