विष्णु महायज्ञ के लिए गाजेबाजे के साथ निकाली भब्य कलश यात्राहजारों की संख्या में कन्याओं नें उठाया कलश

गौतम मुनी तिवारी की खास रिपोर्ट 

जनपद कुशीनगर,के विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा सिकटिया टोला गड़े़रीपटृटी में स्थित राम जानकी मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सुबह कलश यात्रा निकाली आपको बताते चलें कि कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन  शामिल रहे तथा जय श्रीराम के जयघोष से उस क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया ।

यज्ञाचार्य द्धारा उठवाया गया हजारो की संख्या में कलश मंत्रोचारण कर भराया जल 

बताते चलें कि कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु सुबह से ही मन्दिर परिसर में एकत्रित हुए और उसके बाद भव्य कलश यात्रा सुबह 10 बजे से निकाली गई जिसमें 1001 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी वही टैक्टर ट्राली, जीप, हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकाले इस कलश यात्रा में जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र ही गूंज उठा ।

इस स्थान से निकल कलश यात्रा जब पहुचा यज्ञ मंडप 

कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर गड़ेरीपट्टी, बनटोलवा, गजहड़िया, कौआटार, दुबौली, मुहम्मदा जमीन सिकटिया, सिकटिया भ्रमण के बाद छोटी गंडक नदी गड़ेरीपट्टी स्थित राम जानकी मंदिर के पास घाट पर पहुंची ।वहां यज्ञाचार्य पं अरविन्द उपाध्याय सहित यज्ञाचार्यो की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया । पुनः कलश यात्रा मंदिर स्थित यज्ञ मंडप पहुंची । यहां विधि विधान से यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कराया गया ।

यज्ञ के इस यात्रा मे रही यह व्यवस्था  यह लोग रहे मौजूद  

समाजसेवी द्वारा जगह जगह जलपान का भी आयोजन किया गया था। प्रधान जमुना सागर सिंह एवं महंथ भगवान दास ने बताया कि रात्री में रामलीला का मंचन होगा तथा दिन में व्यास विरेन्द्र तिवारी का प्रवचन होगा ।कलश यात्रा में पूर्व प्रधान अशोक सिंह, अनिरुद्ध सिंह उर्फ गड्डे सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, सीटू गुप्ता, संजय कुशवाहा , बेद प्रकाश त्रिपाठी, पत्रकार लालसाहब राव, मनीष मिश्र, बृजभूषण मिश्र उर्फ पप्पू बाबा , गौतम मुनि तिवारी, देवानंद, आशुतोष मिश्र उर्फ गुड्डू बाबा , राजेश राव, डा० अनिल सिंह, विनय प्रकाश सिंह, मिथलेश चौहान, केपी राव, प्रधान कृष्ण प्रताप राव उर्फ गुड्डू बाबू, प्रधान विजय कुशवाहा, प्रधान उग्रसेन चौहान, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप कुशवाहा,रामप्रताप,एसपी सिंह, पवन केसरवानी, आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *