• *तृतीय सोपान शिविर का समारोह पूर्वक समापन

आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट 

उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य, प्रधानाचार्य डॉ० दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा की स्काउट और गाइड राष्ट्रीय चेतना के प्रतिमान हैं उनकी सेवा, भक्ति कर्तव्य परापणता तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है ।
डॉ० मणि लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडिला,सरदार नगर में आयोजित स्काउट-गाइड तहसील चौरी चौरा के तृतीय सोपान शिविर के प्रतिभागियों के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थेl उन्होंने कहा कि तृतीय
सोपान शिविर ही वह प्रवेश द्वार है जहां से हमारे स्काउट और गाइड राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाते हैंl प्रधानाचार्य डॉ० मणि ने बताया की मुख्य आयुक्त श्री रामजन्म सिंह के मार्गदर्शन में सभी तहसीलों में आयोजित तृतीय सोपान शिविर में लगभग 500 से अधिक स्काउट गाइड ने राज्यपाल,राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अच्छीतैयारीकीहै।उन्होंने उम्मीद जताया है कि राज्यपाल/राष्ट्रपति पुरस्कार में गोरखपुर जनपद अव्वल रहेगाl तृतीय सोपान शिविर के संयोजक स्काउट शिक्षक श्री राजेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग एक शैक्षिक आंदोलन है। इसका मुख्य उद्देश्य चारित्रिक विकास ,आत्म विश्वास, आत्मभिव्याक्ति तथा सत्यप्रवृत्तियां जगाना है । स्काउट शिक्षक श्री दिलीप कुमार ने कहा कि स्काउटिंग की मंशा नवयुवकों के विकास में इस तरह योगदान करता है जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, अंतः शक्तियों की उपलब्धि हों ताकि व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नागरिकों के रूप में स्थानीय ,राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सदस्य के रूप में उपयोगी सिद्ध हो सके ।
शिविर संचालक श्री शिवाकुमार ने कहा कि विश्व के 216 राष्ट्रों एवं उपनिवेशों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां चल रही है । संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल द्वारा सन 1907 में प्रारंभ यह शैक्षिक आंदोलन और अविरल गति से उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है । इस अवसर पर श्रीमती दुर्गावती धूसिया, श्रीमती पूजा सिंह,श्रीमती रेखा श्रीमती कनक लता आदि प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही lकल 96 स्काउट-गाइड ने तृतीय
सोपान शिविर में प्रतिभाग किया । समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों को स्काउट गाइड ने मंत्र मुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *