21 विद्यालयों में चौरी चौरा प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का हो रहा भव्य आयोजन* 

आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट 

जनपद गोरखपुर के  शहीद नगर चौरी चौरा के लगभग 21 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में तहसील स्तरीय चौरी चौरा प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आयोजन पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट एवं पंडित परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसकी परीक्षा नवंबर माह में विभिन्न तिथियों को आयोजित होगी। इस भव्य परीक्षा में पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल है। जिनमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता शामिल है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम को संस्था के संरक्षक एवं लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी, पुणे महाराष्ट्र से अनुपमा सिंह, अमेरिका के शिकागो से गीता तिवारी, गोरखपुर के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा में को-ऑर्डिनेटर के रूप में पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट की कोर टीम की सदस्य रितिका सिंग, पल्लवी जायसवाल, को चुना गया हैं। कोर टीम के सदस्यों द्वारा ही इस कार्यक्रम के वॉलिंटियर का चयन किया जाएगा। संस्था के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी भाग लेंगे तथा उन्हें एक मंच प्रदान किया जाएगा। जहां वो अपनी प्रतिभा को अन्य लोगों तक पहुंचा सकेंगे। अंत में सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर 2024 अर्थात बी० एच० यू० जैसे एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं चौरी चौरा कांड में यहां के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का निःशुल्क केस लड़ने वाले महान वकील महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जयंती पर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *