भटनी रेलवे स्टेशन पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान


आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट 
पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी जंक्शन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत स्टेशन पर खाली पड़े स्थानों पर आम, अमरूद, कटहल,महोगनी,बरगद के पौधों को लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर सेक्शन इंजीनियर गंगा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय अधिक्षिका सुकन्या मल्ल ने पांच आम के पौधों को लगाकर किया। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि एसएचएस अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। उपस्थित रेल कर्मचारियों ने श्रमदान कर एक सीटीयू की सफाई किया और शपथ लिया कि सफाई के लिए अन्य लोगों को प्रेरित भी करेंगे। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार,वरिष्ठ लिपिक अनिल मिश्रा, रंगीला प्रसाद सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *