नगर पालिका कुशीनगर ने स्वच्छता को लेकर प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक-

 

 विनय सिंह की खास रिपोर्ट 

नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता, अतिक्रमण और आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य नगर में स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाना, अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान खोजना, और आगामी त्यौहारों के दौरान शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना था।बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल द्वारा की गई, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शिक्षाविद् और विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वच्छता के मुद्दे पर चर्चा करते हुए नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि नगर में स्वच्छता अभियान को तेज करने की आवश्यकता है, खासकर त्योहारों के समय जब नगर में भीड़ बढ़ जाती है। इस दिशा में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए गए।अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि आगामी त्यौहारों जैसे दीपावली, छठ पूजा आदि को ध्यान में रखते हुए सफाई और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद ने तय किया कि इन त्यौहारों के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और बाजार क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला ने कचरे का निस्तारण, पालीथीन मुक्त अभियान, कूड़ेदान का प्रयोग इत्यादि में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि यह सभी अभियान सफल हो सके।व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया के द्वारा अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी चर्चा हुआ साथ ही इस बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और नगर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर नगरवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सहयोग देना होगा, तभी यह अभियान सफल हो सकेगा।नगर पालिका परिषद ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया और इस बैठक को नगर के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। नगर के स्वच्छता अभियान, अतिक्रमण हटाने और त्यौहारों की व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए यह बैठक एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।बैठक का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया।इस अवसर पर एडवोकेट त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव, वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव, ओमकार पाण्डेय, अनिल कुमार त्रिपाठी, पुनीत श्रीवास्तव, उमेश चंद्र गुप्ता, संतोष दत्त राय, राधे विश्वकर्मा, सुमित त्रिपाठी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर वाहिद अली, दुर्गेश चतुर्वेदी, विजय मद्धेशिया, अजय सिंह, अनिल प्रताप राव, रवि शंकर सिंह, विजय मिश्रा, उमेश चंद्र गुप्ता, सभासद राजेश मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, अमेरिकन सिंह, केश्वर सिंह, मुन्ना शर्मा, मनीष मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, साबिर अली, अग्रसेन, मिथिलेश शर्मा, केशव सिंह, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, समरजीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *