*जी हां बात सौ प्रतिशत सही है चौरीचौरा क्षेत्र में वर्तमान समय मे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना टेढ़ी खीर होगया हैं*!
*आलम यह है कि इस समय एक कालम फार्मेट आवेदको के माध्यम से आरहा है जिसमे आवेदन कर्ता द्वारा जिसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है उसका डिटेल भर जमा करना है जिसमें आवेदक के उस फार्म प्रारूप मे ग्राम प्रधान, आशा आंगनबाड़ी से सत्यापन कराने के लिए फार्मेट है जो आवेदको के लिए समस्या बना है सरकार की सोच आम जनता को सही सटीक सुविधा मुहैया कराना है पर सरकारी महकमा के रहमो करम का देन है कि आवेदन दर दर हैरान व परेशान हो रहे है ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के एक गांव मे देखने को मिला जहां प्रधान, आशा,आंगनबाड़ी पर टोपी पहनाने मे लगे वही कीसी तरह से सत्यापन किए तो आशा अपने चिकित्साधिकारी से आदेशित कराने की बात कही तब आवेदक ने चिकित्साधिकारी से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे संस्थान(आशा के माध्यम से )हुए जन्म समय को ही प्रमाणित करने की अनुमति मिली है जिसे हम या हमारी स्वास्थय महकमा की टीम जानती नही कैसे प्रमाणित करे सो बात भी सही है तब मामला सचिव के पाले मे फिर आया सचिव अब प्रमाणिकता मुहैया कराने की बात कह आवेदको को दौड़ाने मे लगे है अब अनेक यह नही समझ पा रहे कि वे स्वयं की शपथ पत्र जो तहसील मे दे चुके और चक्कर लगाते फिर रहे है अब कौन सा प्रमाण पत्र दें!