दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित मेधा सेंटर में पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट एवं पंडित परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास द्वारा संचालित महामना पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं डिजिटल साक्षरता ट्रेनिंग को पूरा करने वाली मेधावी छात्राओं को मेधा की करियर प्रगति प्रबंधक स्वाति सिंह एवं पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव सहित गोरखपुर विश्विद्यालय की लगभग 40 छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्नेहा सिंह, अंजलि एवं आयुषी श्रीवास्तव ने इंटर्नशिप के अपने अनुभव सबके सामने साझा किया। आयुषी श्रीवास्तव ने बताया कि इस इंटर्नशिप में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रमुख ऐप जैसे चैट जीपीटी, गूगल जैमिनी, कैनवा, जीमेल इत्यादि जो सीखा वो इनके शिक्षा में बहुत उपयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम का संचालन मेधा के कार्यक्रम प्रबंधक शमीम हुसैन ने किया। वॉलंटियर के रूप में प्रगति राय, जागृति त्रिपाठी एवं अर्चना मौर्या उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर रवि गिरी एवं अंशल श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा!