जेईई मेन के इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा मे सैम्फोर्ड के चमके होनहार

 आशुतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट–

जेईई मेन की इंजीनिरिंग प्रवेश परीक्षा में चमके शेमफोर्ड सरदार नगर स्कूल के होनहार —

शेमफोर्ड स्कूल सरदार नगर के बच्चो ने अपने कक्षा १२ के पहले ही बैच से जेईई मेन की परीक्षा में सफलता हासिल करके स्कूल का ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र चौरी चौरा सहित अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन किया है।

इन छात्रों नें कुछ ऐसे किया अर्जित अंक नाम किया रोशन-

क्लास 12 के प्रांशू गुप्ता ने 81 % ,आदित्य ने 77 % और साथ ही हिमानी,स्नेहा, प्रीती,शिवानी,अंशिका, सोनू आदि ने अच्छा परसेंटाइल लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

     इन लोगों ने बच्चों को दिया बधाई

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बीबी मिश्रा , निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी ने बच्चो को बधाई दी और कहा कि यह बच्चो के परिश्रम का फल है।

बोले चेयरमैन इंजीनियर अरविंद त्रिपाठी

स्कूल के चेयरमैन इंजिनियर अरविन्द त्रिपाठी ने कहा कि यह सफलता अभिभावकों के विश्वास की है।   जिसपर शेम फोर्ड खरा उतर रहा है।स्कूल में बच्चो को बोर्ड एवम् कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी vertex classes से ट्रेंड टीचर्स से ही कराई जाती है और पूरा ऑब्जरवेशन भी किया जाता है तथा समय समय पर ऑनलाइन टेस्ट ( CBT ) भी कराए जाते है और आगे भी बच्चो कि जरूरत के हिसाब से सुविधाएं स्कूल द्वारा मुहैया करायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *