त्रिदेवा धाम मंदिर जगदीशपुर मे महाशिवरात्रि के दिन प्रथय वर्षगांठ पर हुआ पाँच कन्याओं का सामुहिक बिबाह

 

श्रीश्री त्रिदेवा धाम मंदिर जगदीशपुर मे गरीब कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह संम्पन्न-

आशुतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट

गोरखपुर जनपद के खोराबार क्षेत्र व पिपराईच ब्लाक के जगदीशपुर मे स्थित श्री श्री त्रिदेवा धाम मन्दिर की प्रथम स्थापना दिवस पर महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से पाँच जोड़ा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।

 

प्रथय स्थापना दिवस पर इन कन्याओं के हाथ हुए पीले—

श्री श्री त्रिदेवा धाम मन्दिर की प्रथम स्थापना दिवस पर शुक्रवार को पाँच जोड़ा गरीब कन्याओं प्रियंका पुत्री स्व०विनोद पिपराईच क्षेत्र के महुला खुर्द निवासिनी का डोमिनगढ़ के थव ई पाकड़ निवासी रविकुमार पुत्र रामबृक्ष के साथ,रंजनी पुत्री रामप्रेम निवासिनी कुशीनगर के सुकरौली बंचरा का देवरिया के रुद्रपुर छितही बाजार रामलक्षन चौराहा निवासी शैलेन्द्र पुत्र पतरु के साथ,रानी निषाद पुत्री मोतीलाल निवासिनी पिपराईच क्षेत्र के मोहनापुर का भौवापार सरदारनगर निवासी भुचंण्डी पुत्र स्व०खचौड़ी के साथ,निशा पुत्री स्व०गुलाब निषाद निवासिनी खोराबार के बड़ी कैथवलिया का कुसम्ही बाजार रुदलापुर निवासी रामसमुझ पुत्र रामप्रताप के साथ,नेहा पुत्री नन्दू निवासिनी जगदीशपुर बाजार का कुशीनगर के कसया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी राजन श्रीवास्तव पुत्र स्व०बृजनरायन के साथ समपन्न हुआ।

मंदिर समिति ने कुछ ऐसे किया था बिवाह समारोह में ब्यवस्था

मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक जोड़ो को घर गृहस्थी बसाने के लिए 3लाख रुपये का जहाँ सामान दिया वहीं नवदंपति को पाँच सजी हुई कार से विदाई भी किया इस सामूहिक विवाह मे क्षेत्र के 10हजार लोगों के जहाँ नाश्ता और भोजन का ब्यवस्था किया गया था वहीं सभी कार्यक्रम का आयोजन मन्दिर समिति जगदीशपुर एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *