भाजपा बिधायक संगीता यादव के चौरीचौरा आवास पर पहुंच काँग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उनके आवास पर बिधायक के गैरमौजूदगी मे उनके माता जी को सौपा आठसुत्रीय माँगपत्र ज्ञापन

चौरीचौरा के बिधायक संगीता यादव के आवास पर पहुंचा काँग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल सौपा आठ सुत्रिय अपना एक उनके गैरमौजूदगी मे उनके माँ को ज्ञापन–

गोरखपुर से आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा बिधानसभा क्षेत्र की बिधायक संगीता यादव के आवास पर काँग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व मे बिधायक संगीता यादव के आवास पर पहुंचा और अपना एक आठसुत्रीय माँगपत्र बिधायक के गैरमौजूदगी मे उनके माता जी को सौप कर अपने माँगपत्र के माध्यम से किसानों की समस्या समाधान करने की गुहार लगाया।

कुछ यूँ रहा बिधायक को दिया गया माँगपत्र जिसमें लिखित समस्या समाधान की काँग्रेसियों ने लगाई गुहार-

काँग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल नेजो माँगपत्र बिधायक जी के चौरीचौरा आवास पर दिया उसमे किसानों के फसल को छुट्टा जानवरो से हो रहे नुकसान, तीन से चार वर्षों से कृषि लागत मुल्य जो बढ़ गई हैउस पर नीयंत्रण करना जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके गन्ने के दाम की बढ़ोतरी, कर्जमाफी के वादे को अछरसः पूरा करना, फलसब्जी,के रखरखाव की सरकारी ब्यवस्था करना, किसानों के फसलो का शतप्रतिशत किसान हित मे बीमा कराना, आदि प्रमुख मुद्दा रहा।

पत्रक देने वालों मे यह लोग रहे मौजूद-

बिधायक संगीता यादव के आवास पर पत्रक देनेवालो मे ब्लाक अध्यक्ष ब्रम्हपुर कृषणमोहन दूबे उर्फ मुन्ना दूबे, ब्लॉक अध्यक्ष सरदार नगर अयोध्या सिंह, क्वाडिनेटर बिजय कुमार राय,एआईसीसी मेम्बर स्नेहलता, शिवबहादुर, सुरेंद्र रामब्यास,पंकज सहित तमाम काँग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *