जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं सुनील

*जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही:सुनील पासवान*

आशुतोष कुमार पान्डेय की रिपोर्ट

 

 

 

*स्वच्छता का रखे बिशेष ध्यान:प्रमुख चरगांवा

*किसान पराली को न जलाये:प्रमुख चरगांवा

चरगावां विकास खण्ड के जंगल धुषण में कोविड 19, जेई/एईएस रोग की रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया।

 

चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीता काट कर शुभारंभ किया। एसडीओ कृषि रक्षा मोईनुद्दीन ने कहा कि आप सभी पराली को खेतों में जोतवा दे,इसे जलाये नहीं। यदि कोई पराली जलाते हुए मिलता है उसके उपर जुर्माना लगाया जाएगा। कृषि बीज एवं यंत्रों के सब्सिडी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ा दुस्मन चूहा है। इसके नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने कहा कि कोविड 19,जेई/एईएस, डेंगू, मलेरिया आदि रोगों से इस अभियान से सभी को बचाव और नियंत्रण के बारे जानकारी आसानी से मिल सकता है। और कहा कि अभी तक कोविड 19 की कोई दवा नहीं बन सका है। इसका सबसे महत्वपूर्ण ईलाज बचाव है। हम सुरक्षित तो मेरा परिवार व देश सुरक्षित रहेगा। आप सभी लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा,एडीओ कृषि रक्षा मैनुद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र उर्फ संजू गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व बीडीसी अमित चौहान,बीडीसी मनोज गुप्ता,ख़ुशीहाल चौहान,सुरेन्द्र भारती, रिकेश निषाद,मिंटू मिश्रा, भूपेंद्र पासवान,ग्राम पंचायत सदस्य लाल साहब, अशोक निषाद,राम किशुन चौहान, सतीश चौहान, पट्टू शर्मा,मनोज विश्वकर्मा, ओपी यादव, पप्पू यादव मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त एनम, आंगनबाड़ी,आशा बहू आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *