खेल को खेल के तरह खेले खिलाड़ी खेल से होता है सर्वांगीण विकास कमलेश

खेल को खेल के तरह से खेले खिलाड़ी,खेल से होता है सर्वांगीण विकास: कमलेश पासवान

आशुतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

सरदारनगर के मजेठीया स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायिका संगीता यादव ने दीप जलाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को खेल मैदान में किक मारते हुये खेल का शुभारंभ किया

 

विधानसभा चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें कबड्डी में 23-13 के अंतर से जंगल मठिया तथा फुटबॉल में 3-0 से मजीठिया स्पोर्टस को एफसी खोराबार ने शिकस्त देकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया । इसी प्रकार से कबड्डी के लिए कुल छह टीम प्रतिभाग किया था जिसमें फाइनल मैच जंगल मठिया तथा जयपुर नौका टोला के बीच हुआ जिसमें 23-13 से जंगल मठिया की टीम जीत दर्ज कजेता और उपविजेता को सांसद बांसगांव पासवान और विधायक संगीता यादव ने पुरस्कार और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्दर यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, सुखदेव सिंह मजेठीया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरूण सिंह व रणजीत शाही, खंड विकास अधिकारी सरदारनगर  उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान संघ सरदारनगर  संयोजक आद्या पासवान, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण मौर्या, प्रधान संतलाल पासवान, प्रधान अवधेश पासवान, प्रधान उपेन्द्र सिंह,प्रधान रमेश यादव, प्रधान विनोद पासवान, एडीओ पंचायत रामनगीना यादव, एडीओ एजी रामाज्ञा वर्मा, सचिव हीरालाल व राकेश ठाकुर, लेखाकार सुदर्शन पासवान, खण्ड प्रेरक चेतई पटवा, भाजयूमो के जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र जायसवाल व विनोद शर्मा, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन मद्देशिया, भाजयूमो के मंडल अध्यक्ष राजन पाण्डेय व पवन सिंह, मण्डल मंत्री किशन निगम, सेक्टर संयोजक आननंद राय, पूर्व प्रधान भोला पासवान व नेमधारी पासवान व जय प्रकाश पासवान व राधेश्याम पासवान व श्रीराम निषाद,कृष्णा निषाद,जितेन्द्र यादव, दीपक जायसवाल, रामध्यान यादव, विकास निषाद, सनी निषाद,अर्जुन निषाद, दीपक यादव, मंजेश शर्मा, जय पासवान, बीरबल साहनी, संतोष मौर्य, राहुल गौतम विनय निषाद बंटी केवट, पूर्व बीडीसी दिनेश निषाद, रामदरश पासवान, राजू सिंह,रवि पासवान, पीआरडी जवान  महंथ यादव, धीरेन्द्र, विनोद पासवान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *