सचिन गौरी वर्मा ने इसरो के वैज्ञानिक एवं प्रगति फाउंडेशन के साथ किया एमओयू साइन

 

गोरखपुर से आशुतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

इसरो के वैज्ञानिक अरविंद सिंह, प्रगति के मेंटर बृजेश सिंह एवं प्रगति के संस्थापक आशुतोष द्विवेदी के साथ सचिन गौरी वर्मा

इसरो के वैज्ञानिक अरविंद सिंह, प्रगति के मेंटर ब‌जेश सिंह एवं प्रगति के संस्थापक आशुतोष द्विवेदी के साथ सचिन गौरी वर्मा

खबर वाराणसी से है जहां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा ने बीते दिनों 26 फरवरी 2023 को इसरो के साइंटिस्ट अरविंद सिंह एवं प्रगति फाउंडेशन के साथ एक एमओयू साइन किया जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय जनो में चर्चाओं का बाजार गर्म है वहीं आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम के बाद प्रगति एवं सचिन गौरी वर्मा की संस्था एक साथ मिल के चौरी चौरा के विद्यालयों में शिक्षा के लिए कार्य करेगी। प्रगति टीम में संस्थापक आशुतोष द्विवेदी, मेंटर बृजेश सिंह, इसरो के साइंटिस्ट अरविंद सिंह, मुख्य सलाहकार डीएसपी अनिरुद्ध सिंह, आईएएस अधिकारी राहुल आनंद, एसबीआई के अधिकारी प्रदीप सिंह, बी०एच०यू० आईएमएस के ध्रुव सिंह इत्यादि है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करनी वाली ये दोनों संस्थाएं अब बड़े स्तर पर एक साथ मिल के कार्य करने जा रही है। सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि यह सब संभव हो पाया काशी हिंदू विश्विद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की हुई एवं वर्तमान में अमेरिका के शिकागो शहर में रहने वाली गीता तिवारी और पुणे महाराष्ट्र में रहने वाली अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन की वजह से। सचिन गौरी वर्मा के अभिभावक एवं गुरु के रूप में गोरखपुर के सब इंस्पेक्टर रामबृक्ष यादव तथा लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के साइंटिस्ट अरविंद सिंह तथा काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय की प्रोफेसर भावना वर्मा थी। इस एमओयू साइन में कार्यक्रम का संचालन दीक्षा सिंह एवं काजल पांडे ने किया साथ ही प्रगति के अभिजीत, पुष्पांजलि, जया, नूतन, संचिता, डोनील इत्यादि उपस्थित रहे। सचिन वर्तमान समय में कई विद्यालयों में कार्यक्रम करवा चुके है एवं अब वह चौरी चौरा के कई सरकारी इंटर कॉलेज के शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का मार्गदर्शन अपनी प्रगति एवं पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट की टीम के साथ निःशुल्क करना चाहते है। सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि हमारे प्रगति टीम में हर क्षेत्र के एक्सपर्ट मौजूद है बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *