*चौरीचौरा में दो कारोबारियों के बीच हुए बिवाद का बिडियो हो रहा वायरल लग रहे आरोप प्रत्यारोप मामले की जांच मे जुटी पुलिस*

 

न्यूज टीम आरके न्यूज 

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर सीएम सीटी के चौरीचौरा क्षेत्र से है जहां एक मिष्ठान की दुकान में दो लोगों के बीच हुए बिवाद का एक बिडियो इंटरनेट के माध्यम से हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जम कर वायरल हो रहा है वही वायरल वीडियो से संबंधित दोनों पक्ष थानें में तहरीर देकर आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहे है!

यह है घटना से संबंधित कुछ खास विशेष  जानकारी 
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि वायरल विडियों वाली घटना पहली अक्टूबर के रात लगभग दस से 11बजे के बीच का बताया जा रहा है जिसके संबंध में भोपाबाजार चौराहे पर स्थित शिवसागर स्वीट हाउस के मालिक शिवशंकर जायसवाल उर्फ भोला द्वारा वायरल किए हुए बिडियो का हवाला देते हुए उसी को साक्ष्य बना क्षेत्र के ही अमित जायसवाल उर्फ रिंकू व उनके सहयोगियों पर दुकान में पहुच रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कहे कि रिंकू जयसवाल जो  थानें का हिस्ट्री सीटर है हमारे दुकान पर पहुंच कर अपने सहयोगियों के साथ मेरे द्वारा राघोपुर मे लिए गये एक जमीन के एवज में रंगदारी मांगते हुए हमें जान से मारने की धमकी दिया है ,तो वही दूसरे आरोपित पक्ष के तरफ से महदेवा जंगल निवासी निखिल यादव द्वारा थाने में एक शिकायती पत्र तहरीर यह लिख कर दिया गया है कि मेरे द्वारा एक जमीन के खारीज दाखिल में आपंत्ती दाखिल को लेकर शिवसागर स्वीट हाउस के मालिक द्वारा हमे वार्ता के लिए बुलाया तो मै अमित जायसवाल उर्फ रिंकू,तथा गांव के रमेश के अलावा धीरज तथा रंजीत के साथ उस मिठाई की दुकान में पहुचा और बात ना बनी फिर दुकान दार द्वारा हमलोगों के साथ अभद्रता और मार पीट किया गया है

जाने मामले मे क्या कह रहे है पुलिस क्षेत्राधिकारी 

वही इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा से जब जानकारी किया गया तो उन्होने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है दोनों पक्ष अपना अपना तहरी थानें पर दिया है मामलें की गहनता से जांच किया जा रहा है मामला जमीनी विवाद से संबंधित प्रथम दृष्टया सामनें आया है पर जांचोपरांत न्यायोचित समुचित कार्यवाही होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *