खेल से होता है शारीरक तथा मानसिक विकास अजय कुमार सिंह टप्पू

 खेल से होता है शारीरक तथा मानसिक विकास अजयसिंह 

आशुतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट

1857 समर के महानायक मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू भैया द्वारा  मरचहवाँँ  एमपी टोला मे जनसंपर्क किया गया और ग्राम वासियों से उनका कुशलक्षेम पूछा वहीं उनसे मुलाकात के समय गांव के कुछ युवा साथियों ने कहा था कि खेल सामग्री के अभाव में हमारा गांव काफी पीछे है इस पर टप्पू भैया ने गांव के सभी युवाओं को बुला करके खेल सामग्री वितरित किए

तथा कहे कि आप सभी युवा साथी मन लगाकर खेलें और चौरी चौरा का नाम रोशन करें ।इसी क्रम में ग्राम सभा ढोड़रा ( बनिया टोला) पहुंच कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन

भी किए और विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए ।

 

टप्पू भैया ने कहा कि जैसे चौरी चौरा का नाम विश्व पटल पर विख्यात है आप सभी युवा साथी खेल को खेल की तरह से खेले और चौरी चौरा का नाम रोशन करें टप्पू भैया को अपने बीच पाकर के सभी युवा साथी अत्यंत ही प्रफुल्लित हुए ।

 उक्त समय पर यह सभी लोग रहे वहां मौजूद

कार्यक्रम मे  पंडित राजकुमार व्यास, धनंजय सिंह कौशिक, प्रकाश चंद नन्हे, बेचू बौद्ध, रणविजय सिंह सैंथवार, सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय, मुराद आलम ,नितेश पांडे, विदेशी भारती, जयप्रकाश सिंह ,सुखु पासवान, विजेंदर सिंह, राजू सिंह, सचिन भारती, भोला पासवान, गुलाब भारती आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *