अपने दो दिवसिय दौरे पर कल गोरखपुर पहुचेंगे डाक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया

 


 गोरखपुर से आशुतोष कुमार पांडेय के साथ बिनोद पासवान की रिपोर्ट—

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु कल गोरखपुर पहुंच रहे है डाक्टर प्रविण भाई तोगड़िया कईयों कार्यक्रमो में करेगें शिरकत-

अंतरराष्ट्रीय बिश्वहिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डाक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी अपने संगठन द्वारा तय एक कार्यक्रम कार्यकर्ता परिचय व हिन्दू रक्षा निधि के कार्यक्रम हेतु कल अठारह जनवरी को 11वजे दिन में गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे है जहाँ से वे कल सीधे महराजगंज पहुंच कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम मे शरीक हो पुनः जनपद कुशीनगर में कार्यक्रम कर शाम रात्रि विश्राम हेतु देवरिया जनपद के भटनी क्षेत्र के गाँव पिपरा बिठ्ठल में धनंजय सिंह के यहां पहुंच रात्रि बिश्राम करेगें तथा दूसरे दिध 19जनवरी को भटनी के बहादुर यादव मेमोरियल महाबिद्यालय भटनी मे कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम कर देवरिया मुख्यालय के निकट भोजन करेंगे तथा भोजनोपरांत वह गोरखपुर के लिए निकलेंगे और तीन बजे के लगभग मैत्री महल सिंघड़िया मे पहुंच कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश देगे,उक्त जानकारी गोरक्षप्रान्त के चंन्द्रेश्वर जी प्राँन्त महामंत्री तथा तथा धनंजय सिंह संयुक्त प्राँन्त अध्यक्ष के हवाले से गोरक्षप्रान्त के राष्ट्रीय बजरंगदल के प्राँन्त उपाध्यक्ष

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु कल गोरखपुर पहुंच रहे है डाक्टर प्रविण भाई तोगड़िया कईयों कार्यक्रमो में करेगें शिरकत-
अंतरराष्ट्रीय बिश्वहिन्दू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डाक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी अपने संगठन द्वारा तय एक कार्यक्रम कार्यकर्ता परिचय व हिन्दू रक्षा निधि के कार्यक्रम हेतु कल अठारह जनवरी को 11वजे दिन में गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे है जहाँ से वे कल सीधे महराजगंज पहुंच कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम मे शरीक हो पुनः जनपद कुशीनगर में कार्यक्रम कर शाम रात्रि विश्राम हेतु देवरिया जनपद के भटनी क्षेत्र के गाँव पिपरा बिठ्ठल में धनंजय सिंह के यहां पहुंच रात्रि बिश्राम करेगें तथा दूसरे दिध 19जनवरी को भटनी के बहादुर यादव मेमोरियल महाबिद्यालय भटनी मे कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम कर देवरिया मुख्यालय के निकट भोजन करेंगे तथा भोजनोपरांत वह गोरखपुर के लिए निकलेंगे और तीन बजे के लगभग मैत्री महल सिंघड़िया मेपहुंच कार्यकर्ता परिचय कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश देगे,उक्त जानकारी गोरक्षप्रान्त के चंन्द्रेश्वर जी प्राँन्त महामंत्री तथा तथा धनंजय सिंह संयुक्त प्राँन्त अध्यक्ष के हवाले से गोरक्षप्रान्त के राष्ट्रीय बजरंगदल के प्राँन्त उपाध्यक्ष

राणा प्रताप सिंह द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *